IO 4G: ₹309 में मिलेगा छह महीने तक डेटा और कालिंग फ्री, JIO Dhamaka Offer जियो की फ्री सेवाएं बहुत पहले ही बंद हो चुकी है इस वजह से बहुत से लोग काफी परेशान भी है। वो सोच रहे है की जियो 4G का अब कौन सा नया ऑफर पैक आने वाला है। जियो ने भी नया ऑफर लॉन्च किया था। जिसमे आपको छह महीने से लेकर एक साल तक फ्री डेटा मिलने की और अनलिमिटेड कालिंग की बात बोली जा रही थी। यह ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है जो जियो 4G का जियोफाइ कनेक्शन लेने वाले है और उसके साथ उन्हें पोस्टपेड सिम भी लेना होगा। इसके लिए आपको ₹499 खर्च करने पड़ेंगे और नए पोस्टपेड सिम भी लेना पड़ेगा और उसके साथ एक जियो का वाई फाई भी लेना होगा। पहली बार रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलने की संभावनाएं भी हो सकती है। जियो ने आपके लिए यहां पर नए पोस्टपैड सिम लेने के सिवा और कोई रास्ता नही छोड़ा है ।आपको अलग से ₹499 भी खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने ये ऑफर सिर्फ नए कस्टमर को आकर्षित करने के लिए निकला है । इसमें पुराने ग्राहकों के लिए कुछ खास रखा नही है तो आप नए ग्राहक बनकर भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहे तो उठा सकत...
Comments
Post a Comment